आंदोलन की आग -नही उजड़ा किसी का ढाबा

राम राम जी , दुखित हू बहुत कयोकि म्हारा हरियाणा , महारा परिवार ,महारा घर जल रहा है सबसे हाथ जोडकर विनती है किसी गरीब व अपने आपसी भाई चारे को मत उजाडो . 

अभी अभी पता लगा कि दैनिक भास्कर मे प्रकाशित ये ख़बर झूठी है अन्य की तरह !

एक बार तो मेरा स्वयं का मन बहक गया था। आखिर विजुअल अपील ऐसी ही होती है। फिर सच्चाई सामने आती है। दूकान है सैनी रेवड़ी वाले की।दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से पहले से जली दूकान में आग लगाकर और उसका बोर्ड उतारकर फिर फोटो खींची गयी। 

राष्ट्रीय मीडिया में वही प्लांटेड फोटो चलाई जा रही है।

आप सबसे निवेदन है शांति बनाए रखे सबका सच सामने आयेगा ..।

औपचारिक पुष्टि मे झूठी है दैनिक भास्कर की ये ख़बर कि (रोहतक एक विधवा जो अपने पति की मृत्यु के बाद डेढ़ लाख का लोन लेकर एक छोटा सा ढाबा चलाकर अपना व अपने दोनों बच्चों का पेट पाल रही थी. कल #आरक्षण आंदोलन के दौरान कुछ लोगों की भीड ने इनका ये रोजी रोटी का साधन फूँक डाला.कोई उन मूर्खों को समझाए कि ऐसे किसी गरीब का घर उजाड़ने से पाप ही मिलेगा वरदान नहीं...!)

मेरा अपने सभी मित्रों से हाथ जोड़कर निवेदन है कि वो ऐसे आराजक तत्वों को समझाएं व देखे कि आरक्षण  आदोलन की आड मे वो किसी को या कोई अन्य बाहरी तत्व निजी तौर पर किसी को नुकसान तो नही पहुचा रहे है
आप ही बताइये इस तरह किसी गरीब का जीवन उजाड कर कया मिला ? तथा देश की संपत्ति को ना उजाड़ें

कृपया किसी के बहकावे में आकर देश को गृहयुद्ध की और ना धकेलें तथा  अपना ये गुस्सा देशद्रोहियों के प्रति दिखाएँ और हरियाणा गौरवमयी राज्य है इसकी शान बनाए रखे अाखिर हरि का प्रदेश है 

देश अपना है हरियाणा अपना ,लोग अपने ,कृपया शांति बनाये रखे !
जय राम जी की ..! #SaveHaryana

No comments:

Post a Comment

Read US Visa Stamp

Reading a U.S. visa stamp is essential for understanding the terms and conditions of your entry into the United States. Here's a detaile...