हरियाणा आंदोलन मे हिंसक है शायद बाहरी लोग ?

राम राम जी,

आंदोलन हमारा है ।माँग हमारी है ।तो देश भी हमारा है और घर हमारे है।,कृपया शांति बनाए रखे व हरियाणा की शान बनाये (मतलब अपने घर की शान बनाये रखे )


पिछले दिनों से जबसे ज़्यादा हिंसक हुआ ये आंदोलन ...यहाँ देश से हज़ारों मिल दूर बैठकर टीवी चैनलों व अख़बारो मे समेटते-धधकते घरों व लोगों को देखकर मन बहुत दुखित हो रहा है मेरे मन मे बार बार मन मे ख़याल आ रहे है चिता खाये जा रही है कि ऐसा कैसे हो सकता है कि हम इतने हिंसक हो जाये कि अपनो मे ही आग लगा दे ..हरियाणवी हू उसी मिट्टी का हू तो मेरा मन नही मान रहा था बिलकुल ...

मैने कोशिश की बहुत सारे विभिन्न जातियों के मित्रो से बात करके समझने की आखिर ये सब की वजह क्या है ! क्या सच मे हम इतने हिंसक हो गये है ?

तभी जाकर फोन पर हुई सबकी बातो को निचोड़ पर जाना-समझा कि ज़्यादातर की भावना ने कहा कि शहरों मे उपद्रव मचाने वाले इस आंदोलन के दौरान असामाजिक तत्व कोई बाहरी ज्ञात हो रहै है ! मुझे खुद विश्वास नही हुआ कि हरियाणा मे बाहरी लोगों को इतनी सह कैसे मिल सकती है कि हमारे घरों को उजाड़े तब सबका एक ही कहना प्रशासन नाकाम है किसी शिकायत करे इसलिए पहचान कर पकड़ना मुश्किल है कयोकि एैसे मामले उलटा मामला पड़ जाता है

सबसे अपील है कि अपना जान-पहचान वालो जाट-ग़ैर जाट सभी से संपर्क मे आऔ जिनसे जैसे भी संभव हो सकता है व कोशिश करो कि उन आसामाजिक तत्वों को पहचानने की जो म्हारे हरियाणा को मिट्टी मे मिलाने गुजरात ,यूपी एमपी या बिहार बनाने आये है ..

मत भुलो कि हम हरियाणवियों ने दुनिया मे हिंदुस्तान की अलग पहचान बनाई है चाहे खेलो मे ,रण-भूमि मे या किसी भी क्षेत्र मे हो... अजी हमने को आज़ादी की लड़ाई से लेकर अब तक हर लड़ाई मे देश के दुश्मनों को मार भगाया है तो अब हमारे बीच मे कोई राजनीतिक दल या कोई अन्य असामाजिक तत्व को कैसे पनाह मिली ..

रै सोचो कि देश हमारा !प्रदेश हमारा है !लोग अपने है! और घर अपना है ! तो क्या हम इतने कमज़ोर हो गये कि बाहरी दल या राजनिति करने वालो को पनपने दे ..

आजतक कभी हरियाणा मे ऐसा दंगा या आपातकाल जैसा माहौल नही बना कयोकि हम किसी के बहकावे नही आये और न किसी को अपने घर मे सह दी ...


साफ़ साफ़ तीखे शब्दों मे कहूँ तो इन परिस्थितियों की ज़िम्मेदार हर राजनिति पार्टी व उनके नेता चाहे वो मौजूदा सरकार की पार्टी या हारे हुयी पार्टी या कोई दूसरा सक्रिय दल किसी न किसी तरह से । रै अपनो के लिए किसी की ना सुने सिर्फ़ शांति क़ायम करके आंदोलन को आगे बढ़ाये बुज़ुर्गों की राय ले व हिंसक न बनने दे माहौल को  ...





राजनीतिक आंदोलन की आग मे म्हारा हरियाणा

दूध दही का खाणा यो म्हारा  हरियाणा 
सीधे -साधे लोग व रहा सुथरा रहणा-खाणा
गीता का उपदेश दिया यहाँ  ,हरि का आणा-जाणा
गंदी राजनिति की आग ने उजाड़ा हरियाणा 
बावले भाईयों समझो न तो जावैगा कित हरियाणा
#SaveHaryana

आंदोलन की आग -नही उजड़ा किसी का ढाबा

राम राम जी , दुखित हू बहुत कयोकि म्हारा हरियाणा , महारा परिवार ,महारा घर जल रहा है सबसे हाथ जोडकर विनती है किसी गरीब व अपने आपसी भाई चारे को मत उजाडो . 

अभी अभी पता लगा कि दैनिक भास्कर मे प्रकाशित ये ख़बर झूठी है अन्य की तरह !

एक बार तो मेरा स्वयं का मन बहक गया था। आखिर विजुअल अपील ऐसी ही होती है। फिर सच्चाई सामने आती है। दूकान है सैनी रेवड़ी वाले की।दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से पहले से जली दूकान में आग लगाकर और उसका बोर्ड उतारकर फिर फोटो खींची गयी। 

राष्ट्रीय मीडिया में वही प्लांटेड फोटो चलाई जा रही है।

आप सबसे निवेदन है शांति बनाए रखे सबका सच सामने आयेगा ..।

औपचारिक पुष्टि मे झूठी है दैनिक भास्कर की ये ख़बर कि (रोहतक एक विधवा जो अपने पति की मृत्यु के बाद डेढ़ लाख का लोन लेकर एक छोटा सा ढाबा चलाकर अपना व अपने दोनों बच्चों का पेट पाल रही थी. कल #आरक्षण आंदोलन के दौरान कुछ लोगों की भीड ने इनका ये रोजी रोटी का साधन फूँक डाला.कोई उन मूर्खों को समझाए कि ऐसे किसी गरीब का घर उजाड़ने से पाप ही मिलेगा वरदान नहीं...!)

मेरा अपने सभी मित्रों से हाथ जोड़कर निवेदन है कि वो ऐसे आराजक तत्वों को समझाएं व देखे कि आरक्षण  आदोलन की आड मे वो किसी को या कोई अन्य बाहरी तत्व निजी तौर पर किसी को नुकसान तो नही पहुचा रहे है
आप ही बताइये इस तरह किसी गरीब का जीवन उजाड कर कया मिला ? तथा देश की संपत्ति को ना उजाड़ें

कृपया किसी के बहकावे में आकर देश को गृहयुद्ध की और ना धकेलें तथा  अपना ये गुस्सा देशद्रोहियों के प्रति दिखाएँ और हरियाणा गौरवमयी राज्य है इसकी शान बनाए रखे अाखिर हरि का प्रदेश है 

देश अपना है हरियाणा अपना ,लोग अपने ,कृपया शांति बनाये रखे !
जय राम जी की ..! #SaveHaryana

Read US Visa Stamp

Reading a U.S. visa stamp is essential for understanding the terms and conditions of your entry into the United States. Here's a detaile...